Tuesday, November 26

सरकारी योजना के प्रचार प्रसार व कोविड से बचाव के लिए जगरुक्त करने हेतु प्रचार वाहन रवाना!

रक्सौल।(vor desk )।पीसीआई प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल बिहार सह जाईका एक्सेस परियोजना के तहत सरकारी लाभकारी योजना से वंचित लोगों को जागरूक करने एवं कोरोना वायरस प्रबंधन एवं बचाव हेतु गांव के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को ध्यान में रखते हुए रक्सौल से प्रचार वाहन को रवाना किया गया. यह टीम प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत एवं गांव स्तर पर सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जागरूक करने एवं जानकारी देने का काम करेगी. शुक्रवार को कौड़िहार चौक स्थित मुस्कान नारी शक्ति महिला स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय के पास से हरी झंडी दिखाकर इस जागरूकता रथ को रवाना किया गया. पीसीआई के कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा, मुस्कान समुह की अध्यक्ष कांता देवी, मुख्य कार्यपालक अरविंद कुमार दास व ओआरडब्लू धर्मशीला देवी ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला समन्वयक दिलीप मिश्रा ने बताया कि कई लोग सरकार की योजनाओ के बारे में नहीं जान पाते है, जिसके कारण वे लोग पात्र होने के बाद भी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते है. ऐसे में हमारी संस्था के 80 सीआरपी व 7 ओआरडब्लू के माध्यम से टीम बनाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर अभिनाश कुमार यादव, अखिलेश कुमार, नदिम आलम, राजन कुमार, नितु देवी, सुनिता देवी, कंचन देवी, धर्मशीला देवी, सरिता देवी, दौलत मियां, विमला देवी, राखी कुमारी, सुधा देवी, अनिकेत कुमार, मीना देवी सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!