रक्सौल।(vor desk)।शहर के परेउवा स्थित श्रीरामजानकी हनुमान मंदिर समिति की एक बैठक बड़ा परेऊवा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हुई। बड़ा परेऊवा स्थित यह मंदिर परिक्षेत्र बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास परिषद, पटना द्वारा निबंधित इकाई है, जिसके द्वारा गठित समिति के माध्यम से मंदिर की सारी व्यवस्था संभाली जाती है। इसी के मद्देनजर न्यास बोर्ड, पटना द्वारा एक नई समिति का गठन कर इस मंदिर के सुचारू रूप से व्यवस्थापन व सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नवगठित समिति की प्रथम बैठक आयोजित कर सभी सदस्यों ने ईश्वर के समक्ष ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन का संकल्प लिया। इस 11 सदस्यी समिति के अध्यक्ष केशव पाण्डेय ने बताया कि यह समिति पूरे मनोयोग से मंदिर के सम्पतियों के बचाव व अतिक्रमणकारियों व धर्म के विरुद्ध कार्य करने वालों से संघर्ष करेगी।उन्होंने कहा कि बैठक हम सभी सदस्यों के बीच परिचय व किराएदारों के बीच बातचीत का रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समिति मंदिर के चाहरदीवारी का निर्माण कार्य, ससमय किराय उठाव आदि मुद्दों पर कार्य करेगी। इस बैठक में समिति के सचिव अशोक पटेल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र साह, सदस्य परमा ठाकुर, संजय गुप्ता, प्रमोद राम, विश्वनाथ महतो, भुनेश्वर तिवारी, रणधीर महतो, सुरेश साह व रविशंकर प्रसाद आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार, नगर कार्यवाहक दुर्गेश कुमार सह रक्सौल खंड कार्यवाहक ने नई समिति को शुभकामनाएं दी व पूर्ण मनोयोग से धर्म के उत्थान हेतु कार्य करने की बात कही।