बीरगंज।(vor desk )।नेपाल के लिए श्रीलंका की राजदुत स्वर्णा परेरा बीरगंज के दौरे पर पहुँची।उन्होंने इस दौरान धार्मिक व पर्यटकीय स्थलों का दौरा किया।साथ ही बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अधिकारियों से मुलाकात व बैठक की।जिसमे उन्होंने नेपाली उधमियों से श्री लंका में निवेश करने की अपील की।
इस दौरान राजदूत परेरा ने पर्सा के भीष्वा मठ स्थित बुद्ध प्रतिमा का दर्शन व अवलोकन किया। साथ ही घडीअर्वा पोखरी में हाेने वाले सूर्य गंगा आरती में भी शामिल हुईं ।
बीरगंज उधोग वाणिज्य संघ में आयोजित बैठक में विचार विमर्श कार्यक्रम में भी सहभागी रहीं और इस क्षेत्र में श्रीलंका सरकार द्वारा किए जाने वाले सहयोग में आगे बढ्ने की प्रतिद्धता भी जताई ।
बता दे कि सद्भावनादुत एवं वीरगन्ज उधोग वाणिज्य संघ के पुर्व अध्यक्ष अशोक बैद्य के निमन्त्रण पर राजदूत बीरगंज पहुची थीं।उनके साथ प्रथम सचिव दिनशा समरासिंघा भी थे।श्री वैध का कहना है कि उनके आगमन से यह उम्मीद की जा रही है कि विकास के कई कार्याें काे गति मिलेगी ।