रक्सौल।( vor desk )।विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, स्वच्छ रक्सौल, सीमा जागरण मंच, धर्म जागरण मंच, भारत विकास परिषद, विद्या भारती, भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड सहित कई कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि शामिल थे। विगत 24 अक्टूबर को शहर के सभ्यता नगर के रहने वाली ज्वाला कुमारी (काल्पनिक नाम) नामक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा पंकज चौक स्थित कोचिंग से पढ़कर आते वक्त गायब हो गई। जब परिजनों ने इस बाबत पता किया तो पता चला कि मोहम्मद आरिफ नामक युवक ने उसका जबरन गलत नियत से अपहरण कर लिया है। उसके कुछ साथी भी इस घटना में संलग्न हैं। इस बाबत परिजनों ने 24 अक्टूबर को कांड संख्या 402/ 2021 रक्सौल थाने में एफ आई आर दर्ज करके न्याय की गुहार लगाई परंतु अब तक परिजनों को न्याय नहीं मिला। उल्टे थाना वाले परिजनों को ही डराने लगें। पीड़ित लड़की के पिता स्थानीय थाना, अनुमंडल अधिकारी, डीएसपी व एसपी तक पहुंच कर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं पर अब तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। जब यह जानकारी स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों को हुई तो सभी ने मिलकर इस बाबत आज एक ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करने और लड़की को अतिशीघ्र बरामद करने की मांग की। इस षड्यंत्रकारी कुकृत्य के विरोध में 6 दिसंबर को नगर में प्रदर्शन मार्च भी किया जाना है। इस घटना की जानकारी देते हुए प्रतिनिधि मंडल में शामिल सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विकास कुमार, भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार गुप्ता ने सम्मिलित रूप से कहा की एक सुनियोजित साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को गुमराह करके उनका धर्म परिवर्तन कर उनकी जिंदगी तबाह की जा रही है। जिहादी शक्तियां “लव जिहाद” के तहत जनसंख्या वृद्धि कर देश को अस्थिर करने की साजिश रच रही हैं । इनका विशेष निशाना कोचिंग व स्कूलों में पढ़ने वाली भोली-भाली लड़कियां होती हैं। ऐसे जिहादी संगठनों को इस कार्य के लिए विदेशी फंडिंग भी होती है। लाखों की राशि व हर स्तर तक सहयोग धर्म परिवर्तन कराने वाले युवक को मिलता है। इन लड़कियों के शारीरिक शोषण के बाद में इन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता है। विश्व हिंदू परिषद के धीरज कुमार ने कहा कि अगर प्रशासन अति शीघ्र ऐसे कुकृतियों पर रोक नहीं लगाती है तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। स्वच्छ रक्सौल के रंजीत कुमार ने कहा की हर माह लगभग 150 से 200 के संख्या में नेपाल व सीमावर्ती क्षेत्र की लड़कियों को क्षद्म प्रेम जाल में फंसाकर, झूठे सपने दिखाकर भारत सहित अन्य खाड़ी देशों में मानव तस्करी कराई जा रही है। यह गंभीर चिंता का विषय है। इस पर शहर वासियों को सचेत रहने की आवश्यकता है। इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार, खण्ड कार्यवाह सुबोध कुमार, चेतन कुमार,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से प्रशांत कुमार, सूरज कुमार, अंकित कुमार, भारतीय जनता पार्टी से राजकुमार गुप्ता, सीमा जागरण मंच से महेश अग्रवाल, विद्या भारती से मनोज सिंह ओम प्रकाश , कोचिंग संस्थान से प्राध्यापक चंदन कुमार, जनता दल यूनाइटेड से भैरव गुप्ता, सुरेश प्रसाद, स्वच्छ रक्सौल से रंजीत सिंह, युवा नेता सुनील कुशवाहा सहित अन्य कई लोग शामिल थे।