Wednesday, November 27

चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान!

रक्सौल।(vor desk) चाईल्ड लाइन सब सेंटर की रक्सौल इकाई द्वारा चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह के चौथे दिन एसएसबी 47 वीं बटालियन पंटोका एवं आरपीएफ रक्सौल व राजकीय रेल पुलिस के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चाईल्ड लाईन के अभिषेक कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, नवीन कुमार व किरण वर्मा मौजूद रहे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप द्वारा बताया गया कि चाईल्ड लाइन 1098 के माध्यम से मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करती हैं और हम सब का चाईल्ड लाइन से दोस्ती बना रहेगा। रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने चाईल्ड लाइन के मेम्बर को धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे चाईल्ड लाइन 1098 एक निःशुल्क आपातकालीन फोन सेवा है, जो मुसीबत में फंसे बच्चों को सेवा प्रदान करती है। ये हम सब के लिए एक वरदान हैं। चाईल्ड लाईन के मेंबरों द्वारा उन्हें दोस्ती बैंड पहनाकर उनका अभिवादन किया गया।

साथ ही साथ मेम्बर द्वारा आग्रह किया गया कि हमारे समाज में मानव तस्करी, बाल विवाह एवं बाल मजदूरी को रोकथाम करने के लिए चाईल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम समाज के लिए कुशल संदेश है। सभी लोगों को इस के माध्यम से जुड़ने का आग्रह किया गया। चाईल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कोई भी व्यक्ति बच्चों संबंधी जानकारी को साझा कर सकता है और मुसीबत में फंसे बच्चों का निवारण हेतु चाईल्डलाइन उन्हें उपलब्ध सेवा संसाधन से जोड़ने की कोशिश करती है। कार्यक्रम में मौजूद एसएसबी 47 बटालियन के इंस्पेक्टर उदय कुमार सिंह द्वारा बताया गया अधिकतर बच्चे को जानकारी के अभाव में बाल मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं। उनको रोकने के लिए एसएसबी 47 वीं बटालियन में स्पेशल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अधिकारी को नियुक्त किया गया है, जिनका अधिकांश नजर मानव तस्करी पर ही है। समाज को उन्होंने एक संदेश दिया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जो बच्चे गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, वह चाईल्डलाइन 1098 का सहारा ले सकते हैं, उन्हें चाइल्ड लाइन के माध्यम से मदद मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!