रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग का निधन शनिवार को संध्या 4:00 बजे पटना स्थित डॉक्टर आर्यन सिंह के नर्सिंग होम में हो गया।बताया गया कि श्री गर्ग 50 के दशक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ प्रचारक रहे।वर्ष 1957 से 1967 तक जनसंघ जनसंघ में उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री रहे। 1990 में नेपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हिंदू स्वयंसेवक संघ के रूप में की और नेपाल में संघ के कार्यों को गति प्रदान की। उन्होंने अपने जीवन काल में ही दधिचि देहदान समिति को अपने शरीर को भी दान कर दिया था। आज उनका पार्थिव शरीर पटना में विजय निकेतन में लाया गया जहां आई जी आई एम एस के डॉक्टरों ने उनकी इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर से नेत्रदान लिया।बताया गया कि रविवार को अपराहन 12:00 बजे तक उनका पार्थिव शरीर पटना के विजय निकेतन में दर्शनार्थ रखा जाएगा और उनकी इच्छा अनुसार उनका पार्थिव शरीर आईजीएमएस मेडिकल कॉलेज को दान दे दिया जाएगा।इस बीच,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्री गर्ग के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की है।वहीं, मंच के प्रांतीय संगठन मंत्री अरविंद दादा ,धीरज जायसवाल , बिगन , समेत वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव राजपाल, नेपाल-भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक बैद,संघ के रंजीत कुमार, डॉ बसंत मिश्र , राजकिशोर सिंह आदि ने शोक जताया है।