रक्सौल।(vor desk)।कोविड टिकाकरण से वंचित या छुटे हुए लोगों के सर्वे के लिए अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा।इसके लिए आशा,आंगन बाड़ी सेविका, सहायिका,जीविका दीदी द्वारा प्रखण्ड स्तर पर कोविड वैक्सिनेशन में छुटे लोगों का हाउस टू हाउस सर्वे किया जाएगा।
इस सर्वेक्षण कार्य सुबह के छह बजे से शुरू होगा।
इसकी जानकारी रक्सौल पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।साथ ही सर्वे के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।माइक्रो प्लान व कम्युनिकेशन के लिए कार्य प्रगति पर है।उन्होंने बताया कि इसकी मोनीटरिंग बीएचएम,एमएनई समेत केयर इंडिया,यूनिसेफ के पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी करेंगे।
सर्वे के दौरान वंचित लोगों के बारे में वैक्सिनेशन टीम व जिला नियंत्रण कक्ष को ऑन स्पॉट सूचना दी जाएगी।साथ ही इक्छुक लोगों का वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।इधर,केयर इंडिया के बीएम सूरज कुमार व सीएचसी सन्दीप कुमार ने बताया कि सर्वे के दौरान फॉर्म कैसे भरना है,इसकी ट्रेनिंग दी गई है।कोई भी व्यक्ति टिका से वंचित ना रहें,इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है।