रक्सौल।(vor desk) । रक्सौल में एवन स्टडी सेंटर के प्रांगण मे विश्व छात्र दिवस समारोह का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिन को उत्साह पूर्वक ढंग से मनाया गया।मौके पर चैतन्य सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कलाम सर के संपूर्ण जीवन प्रेरणाओं से ओत-प्रोत है। उन्होंने ना केवल हमारे देश को आगे बढ़ाया, बल्कि यहां के युवाओं को एक नए राह पर चलने के लिए प्रेरित भी किया। वह बच्चों और जनताओं से बहुत प्रेम करते थे। इस अवसर पर छात्र-छाताओं ने भी स्व. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विषयक भाषण दिए और उनके अनेको गुणों से वहां उपस्थित अन्य छात्र छाताओ को अगवत कराया। इस मौके पर शिक्षक चंदन कुमार, विकास कुमार, परवेज खान, अभिनव कुमार, निक्की कुमारी, समीम कुमार, संजना कुमारी, नुसरत जहां, कृष्ण मुरारी, अमन कुमार, सावन कुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार, शाइस्ता परवीन, गुलनाज खातून, अनुप्रिया कुमारी, सीमा कुमारी, आशिया खातून व अफसाना खातून आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।