रक्सौल।( vor desk )।अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था “लायंस क्लब ऑफ रक्सौल” की स्थापना काल से प्रतिवर्ष भव्य रूप से आयोजित होने वाली “डांडिया नाइट” कार्यक्रम इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2021 को प्रायोजित थी। सभी तैयारियों के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाने की वजह से बच्चों, महिलाओं की चिरप्रतीक्षित मनोरंजक कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है। जिससे मनोरंजन प्रेमियों में उदासीनता एवं मायूसी छा गई है। उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक सह पूर्व अध्यक्ष गणेश धनोठिया ने बताया कि इस वर्ष सरकार के दिशा निर्देश पर सभी जगह नवरात्रि पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। तत्पश्चात लायंस क्लब के सभी लायन एवं लायनेस सदस्यों की अहम बैठक में इस वर्ष भी भव्यता के साथ एवं कोविड गाइडलाइन के अनुरूप “डांडिया नाइट”कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी थी। जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई थी। परन्तु अचानक स्थानीय प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाने की सूचना जारी किए जाने के कारण क्लब द्वारा उपरोक्त चिरप्रतीक्षित कार्यक्रम को मायूसी मन से स्थगित करना पड़ रहा है। जिससे क्लब को लाखों का नुक़सान होने के साथ-साथ स्थानीय मनोरंजन प्रेमियों में उदासीनता है।
क्लब के सभी सदस्यों ने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि माता रानी की कृपा रही तो अगले वर्ष पूर्ण भव्यता के साथ धर्मावलंबियों एवं मनोरंजन प्रेमियों की आकांक्षाओं के अनुरूप “डांडिया नाइट” कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा किया जाएगा।
जिसकी जानकारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।