रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरंदरा मौजे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।साथ ही वृक्षा रोपण किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बच्चों को दोनो महापुरुषों के जीवनी से अवगत कराते हुए उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया।
मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष, एवं विद्यालय के शिक्षक बलराम प्रसाद सिंह,रामाशीष प्रसाद,अब्दुल रहमान अंसारी, मंसफ हुसैन,मुस्तकीम, बैधनाथ बैठा,सरिता देवी, सीमा कुमारी,बिनीता कुमारी, जहां आरा एवं विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
सादगी व जीवनमूल्य अनुकरणीय:प्रवीण श्रीवास्तव
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के पनटोका राजकीय मध्य विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।जिंसमे विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाए व विद्यार्थी उपस्थित रहे।अध्यक्षता प्रभारी एचएम प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।उन्होंने उनके आदर्शों को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि दोनो महापुरुषों की सादगी व जीवन मूल्य अनुकरणीय है।
इस दौरान पुष्पांजलि अर्पण मुख्य अतिथि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुमताज अहमद समेत वरीय शिक्षक मुनेश राम,कुंदन कुमार,मो.सैफुल्लाह,बबिता कुमारी,रूपा कुमारी,फातमा कनीज,कविता कुमारी आदि शामिल ने अर्पित किया।