Tuesday, October 8

सैफुल आजम चौथी बार बने युवा राजद के रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं में हर्ष!

रक्सौल।( )। युवा राजद ने संगठन विस्तार के दौरान रक्सौल प्रखंड के प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप मे फिर से सैफुल आज़म को मौका दिया है। इस दौरान युवा राजद जिला अध्यक्ष ई.एहतेशाम अहमद ने सैफुल आज़म के कार्य कुशलता को मद्दे नजर इस बार फिर से युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर सैफुल आजम को मनोनीत किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि तन मन धन से जो उन्होंने अपने पद पर रहकर कार्य किया है जिसके कारण पार्टी में विस्तार के साथ साथ एक नया ऊर्जा की प्राप्ति हुई थी। फिर हम उम्मीद करते है कि वह अपने पद फिर से ग्रहण कर एक मिशाल कायम करेंगे।इस संबंध में सैफुल आज़म ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजिक न्याय के योद्धा गरीबो की आवाज पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी हैं। अगर राजनिति मे लालू जी नही होते तो पता नही आज मै किस गुमनाम गलियों मे जी रहा होता ।आज मै जो बोल लेता हूं वह लालू जी का देन है। जिस तरह साहब ने मेरे कार्यो को देखकर मुझे चौथे बार मौका दिए हैं, मै उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि उनके विश्वास को टूटने नही दूंगा। जिला अध्यक्ष के बताए मार्गो पर चलते हुए अपने क्षेत्र में अपने पार्टी व संगठन के मजबूती के लिए बिना किसी ब्यक्ति विशेष के दबाव मे आए पूर्व की तरह निर्भीक होकर कार्य करता रहूंगा। वही इनके मनोनयन पर राजद नेता डॉ. नदीम, प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक मोर्चा फखरुद्दीन आलम,प्रदेश महासचिव (ब्यवसायिक प्रकोष्ट )मदन प्रसाद गुप्ता,प्रदेश महासचिव (ब्यवसायिक प्रकोष्ठ )हीरालाल साह, जिला अध्यक्ष( किसान प्रकोष्ठ) रमेश सिंह,प्रखण्ड अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) अबरार अंसारी,प्रखण्ड अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ )मुन्ना यादव,प्रखण्ड अध्यक्ष (ब्यवसायिक प्रकोष्ठ) मुकेश गुप्ता,प्रखण्ड अध्यक्ष (अनु.जाती) दिनेश राम, विधानसभा प्रभारी राम एकबाल राय, प्रखण्ड अध्यक्ष (क्रीड़ा प्रकोष्ठ) यासीन अंसारी, आदापुर प्रखण्ड अध्यक्ष मोबारक अंसारी, आदापुर युवा राजद अध्यक्ष मुमताज अहमद, छात्र राजद नेता दुर्गेश कुमार, अरविंद कुमार,अविनाश कुमार, अजय साह, मनोज मुखिया, झूलन पटेल, चुनचुन यादव व चन्दन यादव,राजू यादव,सेराज गांधी,इरफान आलम,बिट्टू सिंह,सोनू साह सहित अन्य कार्यकर्ता ने हर्ष व्यक्त किया है और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!