रक्सौल।(vor desk)। राष्ट्रीय जनता दल की रक्सौल कमिटी ने समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक को स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से सत्याग्रह एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस को पूर्व के समय एंव पूर्व की दिशा पर चलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रभारी सैफुल आजम के नेतृत्व में उक्त ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार को सौंपा गया।इस दौरान श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस पूर्व की भांति रक्सौल से ही चलेगी एंव इंटरसिटी एक्सप्रेस कोरोना गाइडलाइन के चलते बन्द है। आगे से आदेश आने के बाद परिचालन होगी।मौके पर सैफुल आज़म ने कहा अगर सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन रक्सौल से न होकर दरभंगा से होगी तो राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी। ये हमारे अनुकम्पायी सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का दोहरी चरित्र को उजागर करता है।राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा कि अगर सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल के बजाए दरभंगा से खुलती है तो राष्ट्रीय जनता दल चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इस खेल के पीछे हमारे सांसद का मिथला प्रेम दर्शाता है।राजद के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रक्सौल से प्रतिदिन खुलनेवाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एकलौती एक्सप्रेस ट्रेन है,जो दिल्ली जाती है। इसके साथ कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नही होगा। वही मौके पर मुन्ना यादव, अबरार अंसारी सेराज गांधी, जगदीश साह, राजेश यादव, बैधनाथ यादव, विकेश राम, गुड़ु राम, राजकिशोर यादव, रामायण साह, राजू यादव,सोनू साह, रवि राम व इरफान आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।