रक्सौल।( vor desk )। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ पर समाज के उपेक्षित, गरीब व समाज के अंतिम पंक्ति के बच्चों को आजादी के राष्ट्रीय पर्व में सहभागिता बनाने के उद्देश्य से पन्द्रह अगस्त 2021को शहर के नेशनल कराटे चैम्पियन गौरव कुमार सिंह ने अपने भाई के गौतम कुमार सिंह के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वैसे बच्चों के बीच तिरंगा झंडा, माक्स, विस्कुट व भुजिया वितरण करके राष्ट्रीय पर्व को सेलिब्रेट किया।
कार्यक्रम के माध्यम यह संदेश देने का अनोखा प्रयास किया कि यह राष्ट्रीय पर्व देश के उन तमाम उपेक्षित, गरीब व समाज के अंतिम पंक्ति के बच्चों को भी मनाने का हक है। जिसे स्वतंत्रता दिवस का मायने समझ नहीं आता व वैसे बच्चे पर्व में हिस्सा लेने से वंचित रहते है। इस पहल की सराहना चर्चा में है।
बता दे कि रक्सौल के वरीय पत्रकार मोहन सिंह प्रभाकर के पुत्र गौरव कुमार सिंह जयपुर राजस्थान में वर्ष 2019 में आयोजित नेशनल कराटे चम्पियन गौल्डमेडलिस्ट है व उनके भाई गौतम कुमार सिंह मुम्बई में वर्ष 2017 में पीएकेओ के तत्वाधान में आयोजित इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में थर्ड स्थान प्राप्त किये है। दोनों भाई सीकर राजस्थान से आईएसी प्रथम श्रेणी से उतिर्ण हुए है।