रक्सौल।( vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद किया।बताया गया कि श्री बाजपेयी छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री तक के पद को सुशोभित किया।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद रक्सौल इकाई के कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दिया । नगर मंत्री सूरज सराफ ने बताया कि वाजपेई जी पूरे विश्व में एकमात्र ऐसे नेता थे जो पूरे विश्व अजातशत्रु के नाम से भी जाने जाते थे।
वहीं,एसडीएफ प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद तीन बार संभाला था। पूर्व पीएम वाजपेयी जी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। देश के लिए उनके योगदान को देखते हुए वाजपेयी जी को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वहीं लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। वाजपेई जी भले ही आज हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके विचार हमेशा हमारे दिलों में आदर्श बनकर रहेंगे।
मौके पर उपस्थित प्रांत S.F.D.सह प्रमुख प्रशांत कुमार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज कुमार,नगर S.F.D.प्रमुख रोशन कुमार ,कुंदन पटेल,गोलू कुमार,विकी कुमार ,रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।