रक्सौल ( vor desk )। युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष सैफुल आजम के नेतृत्व में स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी आरती कुमारी को आवेदन देकर गांव-गांव तक वैक्सीनेशन कराने की अपील किया गया है । इस दौरान सैफुल आजम ने आरती कुमारी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि शहर के नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में 100% कोरोना वैक्सीन दिलाने में मेडिकल टीम व प्रशासनिक टीम सहित अन्य संगठनों के द्वारा सफलता हासिल की है।साथ ही 4 जुलाई को रक्सौल नगर परिषद को शत प्रतिशत वैक्सिनेशन वाला नगर निकाय घोषित कर दिया गया । वही ,आजकल ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शहर हजारों की तदाद में लोग आ रहे हैं।बावजूद उनको वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है।अपनी सारी कामों को छोड़ पूरे दिन कतार में लग एक वैक्सीन लेने की प्रतिक्षा करते करते बिना वैक्सीन लिए अपने मुकाम को बैरन वापस चले जा रहा है। जिस को लेकर पंचायत स्तर पर गांव गांव जाकर मेडिकल टीम कैंप लगा वैक्सीन देती है तो शायद लोगों को काफी परेशानियां नहीं होगी ।खास बात तो यह है वैक्सीन लेने के लिए आए लोग की चेहरे पर ना मास्क दिख रहा है नाही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है।ऐसा लगता है कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को फिर से दावत देने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।इस मौके पर फखरुद्दीन आलम (प्रदेश महासचिव ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) ,मदन प्रसाद गुप्ता (प्रदेश महासचिव, ब्यवसायिक प्रकोष्ठ) ,अबरार अंसारी (प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) आदि समेत अन्य राजद नेता गण मौजूद रहे।