Wednesday, December 25

बेशर्म हो गए हैं बीजेपी के प्रतिनिधि,भाई रणजीत मर रहे हैं,इन्हें सदस्यता की पड़ी है:रामबाबु


रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आंदोलन व लगातार चौथे दिन जारी आमरण अनशन के बाद भी सुनवाई नही होने पर महिलाओं द्वारा ‘चूड़ी पहनो या समर्थन दो’अभियान के बाद खलबली मची हुई है।आलोचनाएं शुरू है।ऐसे में विपक्षी धर्म का निर्वाह करते हुए कांग्रेस नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने मोदी व नीतीश सरकार के साथ ही स्थानीय सांसद व विधायक को भी निशाने पर लिया और जम कर खरी खोटी सुनाई।उन्होंने एक बयान में कहा कि बड़े शर्म की बात है कि विगत कई दिनों से आमरण अनसन पर बैठे भाई रंजीत सिंह की सुध लेने वाला कोई बीजेपी का नेता अब तक सामने नही आया है।।बड़ी बड़ी जुमले वाले विधायक एवं उनकी चौकीदारों की फौज भी उस समय सदस्य बनाने में लगी रही जिस समय रक्सौल के विकास के लिए भाई रणजीत सिंह आमरण अनशन पर तीन दिनों से बैठे थे। रंजीत भाई का किसी ने सुध नहीं ली।उन्होंने कहा कि इस सरकार में नेपाल से भारत का बेटी रोटी संबंध बिगड़ते जा रहा है।जहाँ एक ओर नोट बन्दी के कारण पुराने नोट बदलने में संबंध खराब हुए वहीँ दूसरी ओर नेपाल जानेवाली वाहनों की एंट्री के नए नए नियम आम रक्सौलवासियो को मोदी जीत का उपहार साबित हुआ है।जो नेपाल 70 वर्षो से भारत को बड़ा भाई मानता था आज उसके विदेश मंत्री धारा 370 पर भारत को राय दे रहे हैं। 3 बार के सांसद पिता एवं 3 बार के सांसद साहब तो बीजेपी मैजिक का मजा लेते रहे। बीजेपी के विधायक 5 टर्म से कुर्सी पर काबिज हैं।तब भी लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं।आज का दिन तो रक्सौल के इतिहास का काला दिवस है जब एक ओर आम आदमी जीवन मरण पर बैठा है और दूसरी ओर सांसद साहब मुस्कुरा कर सदस्य बना रहे हैं।मिनिरल वाटर पी रहे हैं।यहाँ बगैर आंदोलन के कोई भी विकास का काम आज तक नहीं हुआ व चौकीदार लोग शिलान्यास से ही संतुष्ट हैं।बोलने वालों पर पुलिस से एफआईआर करवा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार की नींद नही टूटी ,तो,आम अवाम का गुस्सा भड़क सकता है।महिलाएं चूड़ी पहनाने आगे आ रही हैं।मगर,बीजेपी वाले बेशर्म बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!