रक्सौल।(vor desk )। हम जरूरतमंद लोगों व बच्चों के बीच कपड़ा या अन्य वस्तु ही नही, बल्कि खुशियाँ बाँटने का काम करते हैं। उक्त बातें सोमवार को शहर के नागा रोड वार्ड-11 स्थित कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज गुप्ता ने बच्चों के बीच उपहार का वितरण करने के बाद संबोधित करते हुए कही। श्रीमती गुप्ता ने कपड़ा बैंक के कार्यालय में बच्चों के बीच कपड़े व मास्क वितरण के साथ गुड़ इंग्लिश बुक, ब्रश, कॉलगेट पेस्ट, जिभिया, साबुन व बिस्किट वितरित किया। इस उपहार को पाने पर बच्चों में काफी हर्ष देखा गया।
गौरतलब है कि कपड़ा बैंक की शुरुआत निदेशिका श्रीमती गुप्ता के पति व बीजेपी नेता राजकुमार गुप्ता ने किया था। उसके बाद समय-समय पर व जरूरत के अनुसार जरूरतमंदों को कपड़ा व अन्य सामग्री का वितरण किया जाता रहा है।
उक्त बावत श्री गुप्ता ने कहा कि इस कार्य से हमें खुशी व संतुष्टि मिलती है और यह कार्य निरंतर चलता रहेगा।
मौके पर पूजा, मधु देवी, सीता देवी, सोनी गुप्ता, नीतू गुप्ता, सुमित्रा देवी, कपड़ा बैंक के सचिव रामकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, रोहित दास हरि प्रसाद, कमलेश कुमार व मनोज कुमार आदि मौजूद थे।