आदापुर ।(vor desk )।शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई कार्यक्रम
का आयोजन किया गया।बता दे कि यह कार्यक्रम महीना के प्रत्येक सात तरीख को सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों पर उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
सीडीपीओ तेज कुंमारी ने इस दौरान बताया कि माँ का दूध अमृत के समान होता है । जन्म के छह माह तक नवजात को माँ का दूध हीं पिलाना चाहिये।इस दौरान नवजात को बाहर का दूध एक दम नहीं पिलाना चाहिए ।नवजात को इस दौरान बाहर का पानी भी नहीं पिलाना चाहिए। नवजात के लिए माँ का दूध हीं सबसे बढ़िया होता है ।नवजात का प्रारम्भिक विकास इसपर निर्भर होता है ।इसलिये माताओं और उनके परिजनों को जागरूक किया जाना चाहिए।
सीडीपीओ ने शनिवार को गोदभराई कार्यक्रम के दौरान आँगनवाड़ी केन्द्र संख्या-111 पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं धात्रृ माताओं को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।
वही महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के मौके पर सभी सेविका अपने अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती व धात्रृ महिलाओं सहित उनके महिला अभिभावकों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित करती है तथा उनको भी नवजात शिशु को जन्म से लेकर छ:माह तक माँ का हीं दूध पिलाने के लिए जागरूक किया जाता है।