Tuesday, October 8

डब्बल इंजन की सरकार में शहर व गावँ की जनता महंगाई से त्रस्त,लोक तंत्र पर मंडरा रहा खतरा : रामबाबू

रक्सौल।(vor desk)।शहर के लक्ष्मीपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई। जिसे संबोधित करते हुए महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जनता महंगाई से त्रस्त है। गांव से लेकर शहर तक बुरा हाल है। इनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है।पूरा उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट से परेशान रहा। लोग सही तरीके से धान की बोआई तक नहीं कर पाए। छोटे व्यापारी एवं मध्यम वर्गीय व्यापारी पूरी तरीके से टूट गए। हजारों-लाखों लोगों की देश में नौकरियां खत्म हो गई। महंगाई ने लोगों को जीना दूभर कर दिया, परंतु एनडीए सरकार अभी भी कुंभकरणी नींद में सोई हुई है। श्री यादव ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर अत्याधिक भीड़ से आम नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि जिस समय वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन होती थी, उस समय लोगों के अंदर जागरूकता की कमी थी। अब जब लोग गांव-गांव से जागरूक होकर वैक्सीन लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर आते हैं तो पता चलता है कि वैक्सीन ही नहीं है। मोदी सरकार सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। लोकतंत्र पर खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हम आम नागरिकों को जागरूक होने की जरूरत है। इसके साथ ही बात किया जाए तो रक्सौल एवं रामगढ़वा प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय एवं राजधानी से एक तरह से संपर्क टूट गया है। ₹100 में जहां लोग राजधानी तक सफर कर लिया करते थे, आज उन्हें पटना जाने के लिए 500- 600 रुपये चुकाने पड़ते हैं। श्री यादव ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व सांसद से आग्रह किया है कि वह इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत पहल कर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाएं। बैठक में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दीपक गुप्ता, रामनारायण भारती, मोहम्मद आरिफ, मुन्ना महतो, मोहम्मद सूरी, शंभू पासवान, मोहम्मद डब्लू, चंदेश्वर पंडित, मोहम्मद लड्डू, अनरूध यादव, मोहम्मद सजाद व अजय यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!