–बृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर बनाये बृक्षमित्र
रक्सौल ।( vor desk )।
एसएसबी 47 वी वाहनी मुख्यालय पंटोका के प्रांगण में एक कार्यक्रम के बीच मासिक गोष्ठी सह सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता 47 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने की। इस दौरान कमांडेंट श्री शर्मा ने उपस्थित अधिकारियो से बॉर्डर की सुरक्षा ब्यवस्था पर चर्चा किया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।वही अधिकारियो को सम्बोधित करते हुवे कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा कि प्रकृतिक संतुलन व पर्यावरण संरक्षण के लिये बृक्षारोपण बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय द्वारा बर्ष 2021 में 22 हजार 200 सौ बृक्षारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है ,उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बाहरी सीमा चौकियों के अधिकारियो से कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने समवाय के कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक सीमावर्ती ग्रामीणों को बृक्षारोपण कार्यक्रम से जोड़े ,ताकि बृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके । कार्यक्रम के दौरान एनयूजेआई के रक्सौल अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा को कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा कि बृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर बृक्ष मित्र बनाकर आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर उपकमांडेन्ट एनेन्द्रमणि सिंह,उपकमांडेन्ट मनोज कुमार,सहायक कमांडेंट सतीश कुमार,सहायक कमांडेंट अभिजीत कुमार ,इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर राजकुमार, इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर राजनन्दन कुमार, इंस्पेक्टर उदय कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, इंस्पेक्टर रमेश यादव, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर पी डी शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे ।