रक्सौल।( vor desk )। भारत- नेपाल सीमा के 47वी वाहिनी सस्त्र सीमा बल पनटोका के डियूटी पोस्ट (फ्रीस्किंग पोस्ट) रक्सौल के पास घर से भटकी हुई एक अज्ञात बच्ची मिली।वहाँ डियूटी पर तैनात बॉर्डर इंटरेक्शन टीम द्वारा बच्ची को अकेले देखकर पूछताछ किया गया तो पता चला कि बच्ची गुमशुदा हैं तथा छोटी उम्र की बच्ची होने के कारण अपने गांव या घर का नाम और पता नही बात रही थी। इसके बाद डियूटी पर तैनात बॉर्डर इंटरेक्शन टीम के द्वारा वाहिनी मुख्यालय कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। जिसके तुरंत बाद ही 47 वाहिनी कंट्रोल द्वारा सभी वाह्य सीमा चौकियों को बच्ची का फ़ोटो के साथ सूचना दी गई और वह पता किया गया कि क्या किसी इलाके से कोई बच्ची गुमशुदा हैं । तत्पश्चात खोजबीन के क्रम में महदेवा समवाय से सूचना मिली कि ग्रामीणों द्वारा बच्ची की फ़ोटो देखकर पहचान किया गया तो पता चला कि अज्ञात बच्ची महदेवा गांव की बच्ची हैं जिसका नाम शिव कुमारी उम्र 5 वर्ष पिता अक्रू राम माता का नाम चुनरी देवी ग्राम महदेवा थाना रक्सौल की रहने वाली हैं । इसके बाद गाँव के मुखिया तथा बच्ची के घरवाले से संपर्क किया गया और बच्चे के माता पिता को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया । सशस्त्र सीमा बल के इस कार्य की ग्रामीणों ने प्रशंसा की।