रक्सौल।(vor Desk)।बिहार में एक बार फिर शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिसके लिए 12 जुलाई को कॉउंसलिंग होने वाली है। इस शिक्षक नियोजन को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्थित कक्ष में एक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रक्सौल, आदापुर, रामगढ़वा, छौड़ादानों एवं अंचलाधिकारी रक्सौल, आदापुर, रामगढ़वा, छोड़ादानों थानाध्यक्ष रक्सौल, आदापुर, रामगढ़वा, छोड़ादानो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानों, रामगढ़वा उपस्थित हुए। कल हो रहे इस शिक्षक नियोजन में पूरी पारदर्शी तरीके से नियोजन करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि काफी महीनों से यह प्रक्रिया कोविड-19 व अन्य कारणों से अधर में लटका हुआ था, अब जाकर यह बहाली हो रही है। इसे लेकर उम्मीदवारों में काफी हर्ष है। रक्सौल में यह काउंसलिंग राजा राम साह कॉलेज में होना है।