जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने व तीन तलाक विधेयक से बढ़ी भाजपा की लोकप्रियता:नितिन
900 पुरुष व 445 महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता,भाजयूमो सदस्यता मेला में उमड़ी भीड़!
रालोसपा छोड़ नगर पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा ली भाजपा की सदस्यता,चीनी राम भी भाजपा में
रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को आयोजित सदस्यता मेला में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों महिलाओं सहित आम जनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।शहर के नागा रोड में उक्त आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में किया गया था।जिसमें लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल एवं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश सदस्यता सह प्रभारी विधायक नितिन नवीन एवं जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने भीषण गर्मी में परिसर में लगे 10 सदस्यता पंडालों में बैठकर आम लोगों को सदस्यता दिलाई। उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परचम लहरा रहा है। भाजपा ने जो अपने चुनावी घोषणा पत्र में 370 धारा, 35ए और तीन तलाक हटाने का संकल्प लिया था उसे पूरा कर दिया। आज रक्सौल में ऐतिहासिक अवसर है जब हजारों युवा वर्ग को सदस्यता के लिए लाइन में खड़ा देख रहा हूं।बढ़ता जनाधार हमारी सफलता है। उन्होंने रक्सौल भाजयुमो के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दिया और कहा कि पूरे बिहार में सदस्यता महा मेला का आयोजन कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। वहीं,भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा इस बार संसदीय इतिहास में रिकॉर्ड कार्य हुआ है और विधेयक पास हुआ है। भारत को पूरे विश्व में गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित व इस दिशा में निरन्तर अग्रसर हैं ।उन्होंने उपस्थित युवा वर्ग को सलाम करते हुए कहा कि देश की बागडोर आपके हाथों में आने वाला है और भाजपा आपको नई दिशा एवं दशा बतायेगी। जिला अध्यक्ष प्रमोदशंकर सिंह ने कहा हमारी शक्ति हमारे कार्यकर्ता है ।कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दूबे ,क्षेत्रीय प्रभारी गुड्डू सिंह एवं इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । मंच संचालन ई0 प्रवीर रंजन ने किया। जिला उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा,सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय भगत ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत किया । भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री एवं कई पदाधिकारी जिसमें कुमार राघवेंद्र ,दुर्गेश कुमार सिंह, राज राजेंद्र ,राकेश पांडे ,कुलभूषण, अर्जुन भााारति आदि उपस्थित थे ।वार्ड पार्षद प्रेमचंद कुशवाहा ने अपने 225 समर्थकों के साथ रालसोपा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वार्ड पार्षद सुरेश चौहान एवं चीनी राम के साथ एबिभिपी नेता कमलेश कुमार ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इन सभी नेताओं को माला पहनाकर डॉक्टर जायसवाल एवं नितिन नवीन ने स्वागत किया। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की जिला अध्यक्ष रीता देवी, रूपा देवी एवं विजयलक्ष्मी ने महिलाओं को सदस्यता दिलवाई। कार्यक्रम में प्रभात वर्णवाल, प्रदीप सर्राफ लालबाबू सिंह, पिंटू गिरी ,रामविनय सिंह,राम शर्मा, कन्हैया सर्राफ, संतोष कुमार मनकेश्वर कुमार, राहुल कुमार, शमसुद्दीन आलम, ब्रजकिशोर कुशवाहा ,बच्चा कुशवाहा मनोज शर्मा ,उदय कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, पप्पू कुमार, मदन प्रसाद आदि ने प्रमुख भूमिका अदा की । प्रो0 मनीष दूबे ने बताया कि आज एक हज़ार तीन सौ पैतालीस सदस्यता हुई जिसमें 900 पुरुष 445 महिलाएं सदस्य बनी । उन्होंने कहा कि आज रक्सौल में सदस्यता महामेला ने इतिहास बना डाला। जो दो घंटे तक ही मात्र चला ।