रक्सौल।(vor desk )। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा शुक्रवार को काला दिवस मनाया गया। इस दौरान केंद्र-सरकार से छह सूत्री मांग की गई गई।जिसमे कहा गया कि सभी रेल-कर्मचारी को कोरोना-योद्धा माना जाए।
रेलकर्मी को 50 लाख का बीमा कवरेज दिया जाए।
एनपीएस को हटाकर ओपीएस लागू किया जाए।
रेलवे का निजीकरण बन्द हो।
महंगाई भत्ते की सभी किस्तें एरियर सहित तुरंत लागू हो।
रात्रि ड्यूटी भत्ता पर से वेतन की सीलिंग हटाई जाए।
इस दौरान जोनल जॉइंट सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों के समुह द्वारा विरोध -प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की गई।सभा को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि 01 जुलाई से महंगाई-भत्ते की सभी किश्ते दी जाए तथा कोरोना-महामारी में जान जोखिम में डालकर लगातार कार्य मे डटे रेलकर्मी को कोरोना-योद्धा घोषित करके 50 लाख का बीमा हर हाल में दिया जाना चाहिए।