रक्सौल।( vor desk )।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे विश्व में लोगों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। योग जो मूल रूप से हमारे भारत के प्राचीन इतिहास से निकला है वह आज पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। वैज्ञानिकों का यह मानना है कि हर व्यक्ति को चाहे वो किसी भी आयु का हो उसे योग अपने दिनचर्या में जरूर शामिल करनी चाहिए। इसी को मद्देनजर रखते हुए नए युवाओं से अपील करते हुए कलमकारी की सारी टीम और रक्सौल के युवाओं का यह कहना है की अपने वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को योग का महत्व हमें आज से ही समझाना पड़ेगा। इसी क्रम में कलमकारी की टीम एवं अन्य युवाओं के साथ रेलवे कंपाउंड में योग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया। मौके पर मौजूद रहे आशुतोष गिरी ,प्रियांशु पांडेय,सूरज गुप्ता, विकास तिवारी ,सुजीत कुशवाहा ,गौतम गुप्ता ,नमन गुप्ता प्रकाश , गौतम कुमार एवं अन्य। कलमकारी एक ओपन माइक प्लेटफार्म है जहां नए उभरते लेखक अपने कलम की ताकत को एक नया आयाम दे सकते हैं। कलमकारी के संस्थापक नील सूर्यवंशी का सबको यह कहना है की एक अच्छे समाज का निर्माण तभी सम्भव होगा ,जब आप और हम सब स्वस्थ्य रहेंगे।इसके लिए योग को जीवन पद्धति में शामिल करना होगा।