रक्सौल।( vor desk )।एसएसबी 47वीं बटालियन अंतर्गत भेलाही बीओपी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही काली मिर्च की खेप बरामद किया है।उक्त बरामदगी रक्सौल के धूपवा टोला क्षेत्र से लगे रेलवे ढ़ाला के पास बरामद किया गया।
इसकी पुष्टि कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने की।उन्होंने बताया कि भेलाही इंस्पेक्टर सुमित कुमार के निर्देश पर बीओपी धूपवा टोला के हेड कॉन्स्टेबल/जीडी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में 150 किलोग्राम काली मिर्च को जब्त किया गया है।चार तस्करों को दबोचा गया।उनके पास से चार बाईक भी नियंत्रण में लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के बीरगंज के खलवा सिरिसिया निवासी राम चन्द्र साह तुरहा के 32 वर्षीय पुत्र वर्षीय प्रमोद साह तुरहा, नंदू साह के 16 वर्षीय पुत्र सागर साह, रूपनारायण रावत कुर्मी के 31 वर्षीय पुत्र नंद रावत कुर्मी व रामनाथ रावत कुर्मी के 24 वर्षीय पुत्र सोमनाथ रावत कुर्मी के रूप में हुई है।ये दो भारतीय पल्सर बाईक व दो नेपाली हीरो स्प्लेंडर बाईक पर उक्त काली मिर्च लाद कर तस्करी में जुटे थे।