रक्सौल।( vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान शुरु किया गया है।यह अभियान बिहार में 1 जून से 7 जून तक चलने वाली है ।इस महाअभियान के दौरान रक्सौल इकाई के कार्यकर्ता आज दूसरे दिन रक्सौल के आस पास के गांवों में जा कर घर घर पहुँच कर लोगो के हेल्थ स्क्रीनिंग , ऑक्सिमिटर के माध्यम से ऑक्सीजन जांच कर सेनिटाइज कर रहे है। नगर मंत्री सूरज श्रॉफ ने बताया कि मिशन का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता फैलाना एवम वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है।
नगर सहमंत्री सुभाष कुमार ने बताया कि मिशन आरोग्य रक्षक 1 जून से ही शुरू है एवम 7 जून तक अभियान चलेगा इस अभियान में 1 टीम में 5 कार्यकर्ता कार्य कर रहे है। इससे गावो में रहने वाले लोगो को लाभ मिला है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार, एसडीएफ प्रान्त सह प्रमुख प्रशांत कुमार ने बताया कि रक्सौल इकाई पिछले 2 दिन से अभियान चला रही है जिसका लाभ सीधे सीधे गाँव मे रह रहे लोग को प्राप्त हो रहा है। धनगढ़वा खेकरिया एवम इसके आस पास के गांवों के सैकड़ो घरों तक अभाविप के टीम पहुची है। उद्देश्य बड़ा है अभी और गांवों तक पहुचना है।नगर एसडीएफ प्रमुख रौशन कुमार ने बताया कि अभियान निरंतर जारी है अभाविप रक्सौल इकाई 2 टीम में बंट कर काम कर रही है गाँव गाँव जाएंगे कोरोना मुक्त कराएंगे।