रक्सौल।( vor desk )।विश्व पर्यावरण दिवस पेड़ लगाकर मनाया गया। पूरे दिन सोशल मीडिया में हैशटैगवर्ल्ड एनवायरमेंट डे ट्रेंड हुआ। इस अवसर पर रक्सौल के एक उभरते स्टार्टअप कलमकारी के मेंबर्स के द्वारा पेड़ लगा कर युवाओं को प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया गया। मौके पर प्रियांशु पांडेय, सूरज गुप्ता,आशुतोष गिरि प्रियांशु प्रियम व अन्य मेंबर्स ने रेलवे पार्क व बाईपास रोड में पौधा लगाया।
बता दें कि कलमकारी एक ओपन माइक स्टूडियो है ,जहां उभरते लेखक को सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने लाने का काम किया जाता है। यहां लेखक अपनी रचना को आकर पढ़ते हैं और उसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है। बहरहाल कलमकारी के संस्थापक नील सूर्यवंशी का यह कहना है की आप अगर पर्यावरण कि रक्षा नहीं कर सकते तो आपको कोई अधिकार नहीं है पर्यावरण से अपेक्षा रखने की। आज की यह कोरोना महामारी हमारे ही कर्मों का फल है,जितना दुःख हमने पर्यावरण को दिया है, यह बस उसी का परिणाम मात्र है।इसलिए अब अपनी गलतियों से सब सीख लें और एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ जीवन निर्वाह कि प्रतिज्ञा लें।