रक्सौल।( vor desk )। विश्व पर्यावरण दिवस पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल इकाई के बैनर तले रक्सौल रेलवे स्टेशन स्थित पार्क में सम्मेलन का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस मौके पर सीता गोयल ने बताया कि पार्क में रंग-बिरंगे एवं सुगंधित फूलों के पौधे लगाये गये साथ ही आक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे भी लगाये गये । उन्होंने पर्यावरण दिवस की महत्ता पर अपने विचार रखा, साथ ही यह भी बताया कि वृक्षारोपण करके किस प्रकार हम अपनी प्रकृति को सुरक्षित कर कोरोना जैसी प्राणघातक महामारियों से अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।
वहीं पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का संयोजक विनय अग्रवाल ने वृक्षों से मिलने वाले लाभों का उल्लेख किया ।कहा कि धरती का हरित श्रृंगार करें तो निश्चित रूप से न केवल प्रदूषण समाप्त होगा बल्कि दुनिया से महामारी का खात्मा होगा । इस मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के महेश अग्रवाल,,सतीश बंसल,सुभाष अग्रवाल,महेश छापरिया, उमेश सिकारिया, अमित बजाज,कमल मस्करा,विष्णु मस्करा,बंटी केडिया,गणेश धनोठिया, सुरेश धनोठिया , मास्टर तनय आदि उपस्थित रहे ।