रक्सौल।(vor desk)।डीएसपी सागर कुमार झा ने क्राइम मीटिंग के तहत शनिवार को रक्सौल अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की बैठक की।जिसमे उन्होंने अनलॉक के तहत बाजारों में कोविड गाइड लाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इसके तहत मास्क जांच व वाहनों की चेकिंग के लिए लगातार अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।इसके साथ ही कोविन टिकाकरण में भी सहयोग के निर्देश दिये।वहीं उन्होंने नियमित गश्ती के साथ तस्करी नियंत्रण पर भी बल दिया।शराब व मादक पदार्थो की तस्करी व कारोबार के नियंत्रण के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
अनुमण्डल कार्यालय स्थित डीएसपी कक्ष में आईपीएस सह डीएसपी सागर कुमार झा ने अनुमंडल के सभी निरिक्षकों व थानाध्यक्षों को खास ताकीद की कि अपराधियो से सख्ती से निपटे। लंबित पड़े कांडों का शीघ्र निष्पादन करें। इसके साथ ही वारंटियों को पकड़ जेल भेजने में कोई ढिलाई नही होनी चाहिए। मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पलनवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, हरपुर ओपी प्रभारी शशिभूषण शर्मा, नकरदेई थानाध्यक्ष उदय कुमार पासवान, दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महुआवा थानाध्यक्ष रामउदय सहित अन्य मौजूद थे।