रक्सौल।( vor desk )।बिहार का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह विफल है। कुछ वैसा ही अब रक्सौल कोविड केयर व टीकाकरण स्थल की हो गई है। उक्त बातें कांग्रेस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने रक्सौल हजारीमल स्थित कोविड केयर व रक्सौल केसीटीसी कॉलेज टीकाकरण स्थल का निरीक्षण के बाद कही। श्री यादव ने कहा कि कोविड सेंटर जहां मरीजों का इलाज किया जाता है, वहां पानी भरा पड़ा है ।मेडिकल स्टाफ नदारद हैं। ऐसे में मरीज कहां जाकर अपना इलाज कराएंगे? स्थानीय विधायक व सांसद ने फोटो खिंचवा कर ये तो साबित कर दिया कि हमने एक अतिरिक्त हॉस्पिटल बना दिया है,परंतु उसकी बदहाली देख कर रोना आ रहा है ।ठीक उसी तरीके से रक्सौल टीकाकरण स्थल जो केसीटीसी कॉलेज में अवस्थित है ,वहां भी देखने को मिला। मैं 9:00 बजे से 10:30 बजे तक कॉलेज के मुख्य द्वार पर खड़ा रहा। एक भी स्वास्थ्य कर्मी इस जगह मौजूद नहीं रहे ।जबकि टीका लेने वाले लोगों की भीड़ लगी थी। ऐसे में प्रशासन से ऐसे कर्मियों एवं अधिकारियों के कार्यकलाप को देखते हुए उन पर कार्रवाई की मांग करता हूं। और उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द स्थानीय सांसद व विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान में लेकर जल्द ही इन सभी चीजों को व्यवस्थित करने का कार्य करेंगे।इस दौरान श्री यादव ने स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि व अधिकारी चीजों को व्यवस्थित कर फोटो ना खिंचवाएं बल्कि वैसे समय में भी निरीक्षण करते रहें जब जब जरूरत हो!