रक्सौल।( vor desk )।प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के जिला आईटी सेल सहसंयोजक व भारतीय जनता युवा मोर्चा के संगठन जिला रक्सौल के जिला सहसंयोजक अनीश उपाध्याय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल के द्वारा एक पत्र भेजा है ।जिसमें कहा गया है कि आज पूरा भारत और विश्व कोविड-19 के दूसरी लहर से ग्रसित है । इसमे वैसे व्यक्ति जो प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान पढ़ा कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते है ,उनकी हालत खस्ताहाल है।शिक्षण संस्थान करीब डेढ़ साल से पूरी तरह से बंद है।जिस कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।कोविड-19 के कारण तडप तडप के तो लोग अपनी जान गवा ही रहे हैं ,लेकिन अब लग रहा है कि कोचिंग और स्कूल से जुड़े लोग भी भुखमरी के कारण तडप- तडप के जान गवा देंगे । सब दिन प्रतिष्ठा के साथ शिक्षण संस्थान चलाकर बेरोजगारी दूर करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले स्कूल व कोचिंग संचालक एवं शिक्षकों की मजबूरी है कि लेबर ग्रेड का काम भी नहीं कर सकते हैं । यही कारण है कि बहुत सारे स्कूल वह कोचिंग संचालकों एवं शिक्षकों की स्थिति दयनीय हो गई है और उनके सामने अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा है । अपने आवेदन के माध्यम से अनीश ने मांग की है कि निजी स्कूल व कोचिंग संचालकों एवं शिक्षकों को इस विपदा की स्थिति में संचालकों और शिक्षकों को दया करके सरकार कुछ महीने तक आर्थिक मदद करे। ताकि,उनका दुःख दर्द कम हो सके।