रक्सौल।(vor desk)। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ आरती की अध्यक्षता में चारो प्रखण्ड के पदाधिकारियों के साथ आगामी दिनों सम्भावित बाढ़ की तैयारी व अनाज अधिप्राप्ति व लाभुकों को वितरण के उद्देश्य से बैठक की गई। बैठक में सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ प्रभावितों का लिस्ट अपडेट करने के लिए तथा धान एवं गेहूं अधिप्राप्ति को ले कर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत क्षेत्र में बाढ़ व बाढ़ प्रभावितों को लेकर आवश्यक तैयारी के मुद्दों पर हुई। जिसमें एसडीओ आरती ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ निरोधी कार्यो की आवश्यक तैयारी व बाढ़ प्रभावितों के सूची को संपूर्ति पोर्टल पर अद्यतन करने को कहा।
संपूर्ति पोर्टल में प्रभावितों की सूची को अद्यतन करने के लिए लाभुकों के आधारकार्ड व पासबुक की छायाप्रति लेकर उसमें अंकित नम्बर को अपलोड किया जाएगा। वहीं दोहरे नाम को हटाया जाएगा। जबकि जिनका नाम छूट गया है, जाँचो पर्यान्त उनका नाम जोड़ा जायेगा। जबकि एक परिवार में एक से अधिक नाम होने पर उसे हटाया भी जाएगा। वहीं दूसरी ओर एसडीओ आरती ने विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में गेहूँ की अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में पीडीएस प्रणाली में एक बार प्रयुक्त पुराने गन्नी बैग पैक्स/व्यापारमंडल को उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाने निर्देश दिया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार, रक्सौल अंचलाधिकारी विजय कुमार के साथ सभी प्रखंडो के अंचलाधिकारी व प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे।