रक्सौल।(vor desk)। ईमेल के माध्यम से युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म ने पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल को ज्ञापन प्रेषित कर रक्सौल प्रखण्ड के सभी 24 उपस्वास्थ्य केंद्र एंवम अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करने का मांग की है। सैफुल ने कहा कि इस कोरोना काल मे जहां एक ओर बड़े बड़े अस्पतालों मे मरीज को जगह नही मिल रही है वहीं दूसरे ओर हमारे रक्सौल प्रखण्ड मे सभी उपस्वास्थ्य केंद बन्द पड़े हैं अगर ये सब केंद्र चालू होता तो आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र के भाइयों को शहर के अस्पतालों के रुख नही करना पड़ता। शुरुआती लक्षण मे ही हम अपने नजदीकी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर जांच करा हम स्वस्थ्य हो जाते।दूसरी ओर उन्होंने ने कहा कि जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है वही हम सब ग्रामीणों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है एक ओर शहरी क्षेत्रों में जहां दवा का छिड़काव बराबर हो रहा है वही दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रो के साथ सौतेला ब्यवहार किया जा रहा है ।आज तक एक बार भी दवा का छिड़काव नही हुआ है। जिलाधिकारी से दवा का छिड़काव जल्द से जल्द कराने का भी मांग की।वही जिलाधिकारी के द्वारा कोरोना काल मे किए जा रहे कार्यो का प्रशंसा भी किया।