समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 हजारी प्र0 गुप्ता के नेतृत्व में तैयारी शुरू,पुराने पोखरा पर होगी पूजा
रक्सौल।(vor desk )। कलवार कल्याण समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिसमें आगामी 13 सितम्बर को बलभद्र पूजन महोत्सव मनाने का निर्णय हुआ।समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 हजारी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 सितम्बर को प्रातः 8 बजे पूजनोत्सव आयोजित होगा।जबकि,10 बजे शोभा यात्रा निकलेगी।वहीं,12.30 बजे प्रसाद व दोपहर के दो बजे महा प्रसाद आयोजित होगा।जबकि विसर्जन 14 सितम्बर को किया जाएगा।समिति के महा सचिव चंदन कुमार ने बताया कि महोत्सव शहर के रामजानकी मंदिर के सामने पुरानी पोखरा परिसर में धूम से मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ बाबल जी,सचिव धुरुव प्रसाद, उप सचिव विवेक कुमार,कोषाध्यक्ष धीरज कुमार,अंकेक्षक चंदन गुप्ता,संगठन मंत्री राजेश कुमार प्रसाद( शिक्षक ),मीडिया प्रभारी अमरदीप,कानूनी सलाहकार अधिवक्ता चन्द्र प्रकाश उपस्थित थे।