रक्सौल।( vor desk )।नेपाल व सीमा क्षेत्र के जाने माने पत्रकार चन्द्र किशोर को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार ‘से नवाजा गया है।यह सम्मान ‘सेंटर फॉर सोसियो कल्चर इंटरैक्शन(एससीएससीआई ) ‘की स्विट्जरलैंड व भारत के मदुरैई इकाई द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है।
स्विट्जरलैंड की माया कोइने’ व भारत के एकता परिषद संस्था के संस्थापक राज गोपाल पिभी ने 1996 में इस सम्मान की शुरुआत की थी।
इस बार यह’ माजा कोइने’ पुरस्कार समाजिक पत्रकारिता के लिए बीरगंज के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किशोर को प्रदान किया गया है।बता दे कि 53 वर्षीय चन्द्र किशोर विगत तीन दशक से सक्रिय पत्रकारिता में हैं।वे भारत-नेपाल मैत्री के लिए भी कार्यरत रहे हैं।जबकि, थाई लैंड के शांति अभियान कर्ता हंस वान विलेनधार्ड व श्री मति वलपपा विलेनधार्ड व भारत के विक्रम नायक को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किशोर को उक्त सम्मान मिलने पर मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी संगठन के सचिव दीपक अग्निरथ,केन्द्रीय सदस्य मुनेश राम,गणेश शंकर ,राजेश केशरीवाल,लव कुमार,नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के रक्सौल इकाई संयोजक विपिन कुशवाहा सहित सीमा क्षेत्र के पत्रकारों ने बधाई दी है।वहीं,सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त,कृषि मंत्रालय में विदेश हिंदी सलाहकार समिति सदस्य अर्जुन भारतीय,सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,सचिव उमेश सिकरिया, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने भी उन्हें बधाई दी है।