रक्सौल।(vor desk )।छौड़ादानो अंचल के नारायण चौक पकड़िया में भाकपा माले की 52वीं वर्षगांठ मनाई गईं। इस मौके पर उपास्थित लोगो ने पीड़ित जनता की सेवा करने तथा लोकतंत्र एवं न्याय के लिए जन आंदोलन को शक्तिशाली करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन रूपलाल शर्मा ने किया। पार्टी स्थापना दिवस में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रभु देव यादव ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में मोदी-नीतीश की सरकार नाकाम रही है। आज के दौर में भी समुचित इलाज के अभाव में लोग बेमौत मर रहे हैं।
उन्होंने सरकार से इलाज के प्राथमिक व सेकेंडरी संस्थानों में कोविड-19 के इलाज का विस्तार, सभी गरीबों के लिए मुफ्त राशन व गुजारा भत्ता की व्यवस्था, आशाओ सहीत स्कीम वर्कर्स को लॉकडाउन भाता देने की मांग की। इसके साथ साथ कोविड-19 के खिलाफ जागरूकता फैलाने के वास्ते नेतृत्व कारी पदों पर बैठे लोग जिम्मेदाराना व्यवहार करने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य राजकुमार शर्मा, मोहन राम, रामभरोस पासवान, सोना लाल ठाकुर पुन देव माझी, मुनीराम, सरफुदिन कौव्वाल, सुभाष प्रसाद शामिल थे।
दरपा गांव में कॉमरेड उपेंद्र सहनी अमानतुल्ला अंसारी, अतिउल्लाह मियां, छबीलाल पासवान, अनुज कुमार, रघुवीर राम के नेतृत्व में जोश व खरोश के साथ स्थापना दिवस मनाया गया।
उस अवसर पर 15 मई 20 21 तक पार्टी सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया।