रक्सौल।(vor desk)। इग्नू में जनवरी 2021 सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा एवं डिप्लोमा प्रोग्रामों में कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी रक्सौल केसीटीसी कॉलेज इग्नू के समन्वयक प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने दी। प्रो. सिन्हा ने बताया कि इग्नू में नामांकन ऑनलाइन होता है, जिसके लिए इग्नू के मुख्य वेबसाइट पर जाकर नामांकन संबंधित सारी जानकारी विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं।ऑनलाइन नामांकन वर्तमान में कोविड-19 की महामारी में छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम की पुस्तकें घर पर ही डाक द्वारा भेज दी जाती है। शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि इग्नू से अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं कोरोना काल में तुलनात्मक रूप से पढ़ाई की कम क्षति हुई है। प्रो. सिन्हा ने बताया कि विद्यार्थी किसी भी साइबर में जाकर या स्वयं भी अपने एंड्राइड मोबाइल पर नामांकन ले सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन पूर्ण होने के पश्चात विद्यार्थी अपने लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर अपना परिचय पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रो. सिन्हा ने बताया कि नामांकन लेते समय अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी अवश्य अंकित करें, जिससे किसी भी प्रकार की सूचना या मैसेज आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जा सके। प्रो. सिन्हा ने बताया कि इग्नू की परीक्षाएं इस वैश्विक महामारी के बावजूद भी समय पर चल रही है और परीक्षा फल भी समय पर घोषित हो रहा है। इससेे सत्र नियमित है। एससी व एसटी के छात्रों के लिए स्नातक में नामांकन निःशुल्क है और पुस्तकें भी निःशुल्क उन तक पहुंचा दिया जाता है। प्रो. सिन्हा ने नौकरी पेशावालों, गृहणी, पढाई छोड़ चूके लोगों और रेगुलर विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में नामांकन लेकर इस विस्तारित अवधि का लाभ उठाने की मांग की है।