रक्सौल।( vor desk )।इग्नू के सभी प्रोग्रामों में नामांकन लेने की अवधि 15 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए केसीटीसी कॉलेज रक्सौल के समन्वयक प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि नामांकन लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तक था जिसे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
प्रो० सिंहा ने बताया कि जनवरी सत्र का नामांकन चल रहा है। इग्नू में स्नातक ,स्नातकोत्तर ,डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्सेज में ऑनलाइन नामांकन चल रहा है। इच्छुक विद्यार्थी किसी भी दिन कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में जाकर नामांकन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
इग्नू में स्नातक सामान्य तथा कई अन्य कोर्सों में अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों का निशुल्क नामांकन किया जा रहा है ।नामांकन हेतु ignou.ac.in साइट के साथ या होम पेज पर न्यू एडमिशन ऑप्शन में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर नामांकन ले सकते हैं ।इग्नू का सत्र नियमित है, समय पर परीक्षा होती है एवं समय पर परीक्षा फल का प्रकाशन होता है।
प्रो० सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों के पता पर इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा अध्ययन सामग्री डाक से भेजी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि इग्नू की अध्ययन सामग्री सरल ,सुबोध एवं उच्च स्तरीय होती है। इसका छात्र ना केवल परीक्षा पास करने में लाभ उठाते हैं बल्कि नेट या सिविल सर्विसेज आदि परीक्षाओं में भी इसका लाभ उठाते हैं।
उन्होंने आम लोगों से इग्नू में अधिक से अधिक नामांकन लेने की अपील की है। मौके पर डा० राजीव पांडेय, डा० चंद्रमा सिंह , डा० अनिल कुमार, डा० प्रदीप श्रीवास्तव, डा० जगदीश गुप्ता, डा०अमित कुमार, डा० हरेंद्र प्रसाद, डा० नारद प्रसाद, संजीत कुमार, श्री कृष्ण प्रसाद, राहुल राउत आदि उपस्थित थे।