रामगढ़वा ।( vor desk ) ।रामगढ़वा प्रखंड के सोलह पंचायतो में मनरेगा के कार्यो में भारी अनियमितता ,मजदूरों के बजाए जेसीबी से काम करने ,तथा कागजो में योजनाओ को पूर्ण बता कर गलत बिलिंग कर भुगतान करने तथा वित्तीय वर्ष 2020 / 21 में पीएम आवास योजना में अनियमितता को लेकररामगढ़वा प्रखंड राजद अध्यक्ष के के पांडेय उर्फ झुन्नू पांडेय ने डीएम को शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की है ।
राजद अध्यक्ष श्री पांडेय ने दिए अपने शिकायत पत्र में बताया है कि प्रखंड के सोलह पंचायतो अहिरौलिया,मंगलपुर, रामगढ़वा, बेला,पखनहिया ,सकरार सहित सभी पंचायतो में वित्तीय वर्ष 2020/21 में जो पीएम आवास का वितरण किया गया है उसमें वास्तविक लाभार्थी के बदले तीन मंजिला ,चार पहिया ,जमींदारों को मिला है ,जबकि गरीब लाभार्थी आवास का लाभ लेने के लिए तरसते रह गए है वही आवास सहायको द्वारा इन पंचायतो में दलाल रख कर फिफ्टी फिफ्टी पर आवास का वितरण किया गया है ।
वही इस प्रखंड के सोलह पंचायतो में 22 सौ लक्ष्य के विरुद्ध सभी को आवंटित किया गया है परंतु कोई भी लाभुक घर नही बना सके है ।जो जांच का विषय है ।