रक्सौल।( vor desk )।सीमावर्ती रक्सौल अनुमंडल में राजद ने बिहार बन्द पर विरोध-प्रदर्शन -पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया।काठमांडू-दिल्ली राजमार्ग पर टायर फूंके व घण्टों सड़क अवरुध्द रखा।
नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बिहार बंद के आह्वान पर प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव के अध्यक्षता में कोइरिया टोला नहर पुल पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे प्रदेश व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज करना व ईट पत्थर का पथराव करना उनका मानसिक दिवालियापन दर्शाता है ।
वही पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर विधान सभा में विपक्षी विधायको के साथ मार पीट किया गया । भारत के इतिहास में यह काला दिन था जो निंदनीय है। मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं।
वही,राजद के अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव फखरुदीन आलम ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के नशा में चूर हैं। उनके द्वारा विधायको के साथ कराया गये अभद्र व्यवहार की घोर निन्दा करता हूं ।
वही युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आजम ने कहा कि जब बिहार का युवा अपना रोजगार मांगने को लेकर विधान सभा का घेराव करने पहुंचे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारों पर उनको प्रशासन ने खुलेआम गुंडई शुरू कर लाठी चार्ज के साथ ईट पत्थर का पथराव कर दिया।सीएम नीतीश के अंत का समय आ गया है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए।
इस क्रम में मौके पर मंजू साह (जिला उपाध्यक्ष ),मुकेश कुमार (प्रखण्ड अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ), मुन्ना कुमार यादव (प्रखण्ड अध्यक्ष ,किसान प्रकोष्ठ ),दिनेश राम (प्रखण्ड अध्यक्ष (अ. जा.) , अनिल दास (प्रखण्ड प्रवक्ता,) रामस्वरूप गुप्ता, बिट्टू सिंह, मुर्तुजा अंसारी ,दीपक गुप्ता नगर अध्यक्ष कांग्रेस,नुरुल्लाह खान कांग्रेस नेता,अखिलेश कुमार गुप्ता ,मुमताज आलम ,इरफान आलम, सेराज अहमद, कुणाल कुमार, विनोद कुमार ,शंभू साह, बिट्टू साह, जगदीश साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।