रक्सौल।(vor desk)। अनुमंडल के छौड़ादानो के जीतपुर स्थित माध्यमिक उच्च विधालय खैरवा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ो मरीजो की जांच,उपचार के साथ निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी हॉस्पिटल के द्वारा शनिवार को आयोजित इस शिविर में बीपी, शुगर, कान, नाक, मुँह, पेट, छाती से सम्बंधित रोग की जांच की गई। मांसपेशियों की फिजियोथैरेपी की गई।साथ ही उचित सलाह के साथ मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया।
शिविर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया दीपक कुमार ठाकुर व सरपंच सगीर अहमद अंसारी ने किया।
उक्त बावत संस्था के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक सर्जन डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 310 मरीजो का निःशुल्क ईलाज कर दवा वितरण भी किया गया।
शिविर आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों व निर्धन लोगो की स्वास्थ्य जांच करना है।
मौके पर डॉ. संजय कुमार, डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. संजय मिश्रा, पवन कुशवाहा, प्रवीण कुमार, डॉ. इरम फातिमा, मो. डॉ. इंतेयाज, अली, कुंदन कुमार, मर्था गुरुंग, अनिल यादव, रीमा यादव, पवित्रा, पूजा, शीतल कुमारी, अंजली कुमारी, सुशील कुमार, विनय कुमार, देवाशीष एवं डब्लू कुमार आदि मौजूद थे।