रक्सौल।(vor desk )। शहर के मयूर गली स्थित कैन्डी स्वीट हाउस का सोलहवां वर्षगाँठ समारोह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर किया ।
वार्षिकोत्सव पर श्री अग्रवाल द्वारा केक काटा गया तथा कैन्डी स्वीट हाउस को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्राप्त ISO :9001: 2015 प्रमाण-पत्र का अनावरण भी किया गया ।
इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कैन्डी स्वीट हाउस के प्रोपराइटर हरीश खत्री समेत प्रतिष्ठान में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए इस बात को रेखांकित किया कि भारत एवं नेपाल के प्रवेश द्वार स्थित कैन्डी स्वीट्स हाउस किसी परिचय का मोहताज नहीं है तथा अपनी गुणवत्ता युक्त विभिन्न किस्म की मिठाइयों समेत तमाम लजीज व्यंजन के कारण मिष्ठान्न प्रेमियों की पहली पसन्द बना हुआ है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्राप्त आइएसो सर्टिफिकेट से उपभोक्ताओं में स्वीट हाउस की विश्वसनीयता और प्रगाढ़ होगी ।साथ ही उपभोक्ताओं के समक्ष गुणवत्ता युक्त सामानों को परोसने की चुनौती भी रहेगी ।
उन्होंने भरोसा जताया कि तमाम चुनौती को स्वीकार कर अपनी क्वालिटी बरकरार रखते हुए स्वीट हाउस उपभोक्ताओं की पहली पसन्द बना रहेगा ।
वहीं कैन्डी स्वीट हाउस के प्रोपराइटर हरीश खत्री ने सभी अतिथियों को वर्षगाँठ में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया तथा सभी उपभोक्ताओं की कसौटी पर सदा खरा उतरने तथा हमेशा उत्तम व सेवा भाव के साथ स्टैंडर्ड क्वालिटी की विभिन्न किस्म की मिठाइयां ,नमकीन समेत अन्य उत्पाद उपलब्ध कराने का भरोसा जताया।
इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव उमेश सिकारिया ,रजनीश प्रियदर्शी , सीताराम गोयल, सुनील कुमार , विजय कुमार साह , नीतेश सिंह , प्रशान्त कुमार सिंह, अजय कुमार , अजीत सिंह, संतोष सिंह , अताउर रहमान, शशिभूषण सर्राफ, राजेश्वर प्रसाद व फूलचंद अग्रवाल समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।