रक्सौल।( vor desk )। स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा पूर्व की भांति ट्रेन परिचालन, लाइट ओवर ब्रिज निर्माण,प्लेटफॉर्म दो पर शौचालय निर्माण,रेलवे रोड में पूर्व की भांति दुकानदारों के लिए शेड आवंटन, स्टेडितम निर्माण आदि विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण के आंदोलन की शुरुआत की गई।जिसमें 5 सूत्री माँगो को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया गया। जिसमें स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, निर्माण कार्य निरीक्षक तापस राय,क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशू मल्लिक, रेल सुरक्षा बल एवं रेल राज्य पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें 04-03-2021 से हस्ताक्षर अभियान एवं 08-03-2021 से बाटा चौक रक्सौल के समीप धरना प्रदर्शन का प्रायोजन करने की बात हुई। समस्याओं के समाधान नही होने पर आंदोलन को धारधार किया जाएगा तथा आंदोलन से सम्बंधित विषयों को गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि रक्सौल रेलवे से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु रेलवे पदाधिकारियो से वार्तालाप में टाल-मटोल करने जैसा रवैया रहा । यह रेलवे का जनता के समस्याओं के प्रति उदासीनता दर्शाता है।