रक्सौल।( vor desk )।व्यवसाय और पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीमाई शहर रक्सौल से यात्री गाड़ियों का परिचालन पूर्व की भांति नहीं होने से व्यवसायियों , विद्यार्थियों, दिहाड़ी मजदूरों, दैनिक यात्रियों सहित तमाम रेल यात्री त्राहि त्राहि कर रहे हैं।
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने आनेवाले पर्व-त्यौहार और शादी विवाह के लगन को देखते हुए सभी ट्रेनों के सुचारू रूप से बहाल करने के लिए ईमेल के द्वारा पत्र भेजा है।विशेषकर मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और पटना को जोड़नेवाली ट्रेन इंटरसिटी और डेमू ट्रेन को शीघ्र बहाल करने पर जोर दिया है।
इसके साथ ही पत्र में कुछेक और समस्याओं पर जोर देते हुए फुट ओवरब्रिज को एक्सटेंशन देते हुए दक्षिण दिशा में स्टेशन रोड और उत्तर दिशा में तुमड़िया टोला से जोड़ने की मांग की गई है।
रक्सौल चैंबर ने रक्सौल से जिला मुख्यालय मोतिहारी के लिए सुबह जाने का और शाम में लौटने के लिये एक पैसेंजर ट्रेन देने की पुरजोर मांग की है।
गुमटी पर बन रहे लाइट ओवरब्रिज और स्टेशन रोड को गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ शीघ्र पूरा करने का भी आग्रह किया गया है।
इसकी जानकारी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए अतिशीघ्र निदान की उम्मीद जताया।