रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एएनएम जानकी देवी को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह द्वारा शॉल अर्पित करने के साथ ही श्री मद भागवत गीता समेत अन्य पारितोषिक प्रदान कर उन्हें विदाई किया। उन्होंने कहा कि जानकी देवी व्यवहार कुशल व कर्मठ महिला हैं। उन्होंने रक्सौल में ही योगदान किया और यही से सेवा निवृत्त हो गईं।34 साल की सेवा काल में निष्ठा पूर्वक अपने जवाबदेही का निर्वहन किया।कोरोना योद्घा के रूप में भी न केवल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,बल्कि,खुद भी टिका लेने में आगे रही, दूसरों को भी प्रेरित किया।
वहीं,डॉ0 राजीव रंजन व स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार ने बताया कि विदाई का पल बहुत ही दुखदाई होती है लेकिन समय रूपी चक्र में यह आवश्यक कड़ी है। जहां से हमें आगे बढ़ने का मार्ग भी मिलता है।वहीं,एएनएम रीता देवी ने बताया कि जानकी दीदी ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ निभाई है। इनके उज्जवल भविष्य की कामना है।
इस क्रम में जानकी देवी ने भी सेवा काल के दौरान विभाग के अधिकारियों व सहयोगियों के द्वारा दिए गए हर तरह के सहयोग के लिए अपना आभार प्रकट की।इस अवसर पर माहौल भावुक हो गया।
बता दे कि वे रक्सौल प्रखण्ड के हरदिया पंचायत अंतर्गत रतन पुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा देती आ रही थीं।
समारोह में डॉ राजीव रंजन
डॉ पीके मिश्रा,डॉ अजय कुमार,डॉ प्रकाश मिश्रा,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,केयर के प्रियरंजन व सन्दीप कुमार सिंह,कम्प्यूटर अमरनाथ,क्लर्क रणजीत गुप्ता, एमएनई जय प्रकाश,
कम्पाउंडर कामेश्वर सिंह,रुप किशोर सिंह,पुरुष ग्राम साथी नवल सिंह,एएनएम रीता श्रीवास्तव,शोभा कुंमारी, जीएनएम वीणा कुंमारी,गायत्री देवी आदि उपस्थित रहे।