रक्सौल।(vor desk )।बिहार सरकार आए दिन शराब को लेकर कड़े नियम एव दिशा निर्देश जारी कर रही है पर शराब का सेवन करने वालो पर इसका कोई फर्क नही दिखता ।शराब का सेवन करने एव शराब का तस्करी करने वाले रोज नए नए तरकीब निकाल ही लेते है
।
बिहार में शराबबंदी है पर पड़ोसी देश के साथ पड़ोसी राज्य में मजे से मिलने से शराब से जुड़े लोग बिहार सरकार सहित स्थानीय पुलिस प्रशसान पर भारी दिख रहे है ।रोज शराब जपत्ति होती पर यह दिखावा साबित हो रहा है यहां तक कि इससे लोगो को जेल की हवा भी खिलाई जा रही है। उसके बाद भी रिहाई के बाद अपने पुराने काम मे लग जाते है ।
बिहार सरकार एव पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इसका लाभ यही हुआ कि खुले आम शराब नही दिखते। पर शराब सेवन बंदी नही हो सकी है।शराब की होम डिलीवरी और चोरी छिपे जश्न का वाक्या कोई नया नही रह गया है।
ताजा मामला बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल का है,जहाँ सीमाई क्षेत्र का लाभ लेकर एक युवक नेपाल से दस बोतल शराब को ले कर आते समय पुलिस की पकड़ में आया है ।
इसकी पुष्टि रक्सौल डीएसपी सागर कुमार झा ने की है और बताया कि दस बोतल विदेशी शराब के साथ 18 वर्षीय राजा बाबू पिता लक्ष्मण दास तुमरिया टोला निवासी को पकड़ा गया है।वह नेपाल से लाते समय हरैया थाना की पुलिस टीम के गिरफ्त में आ गया ।जिसके बाद शराब के साथ हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।लेकिन,सूत्रों ने दावा किया कि पकड़ा गया माामला’छोटी मछली ‘ का है।बड़ी मछली पर हाथ डालना आसान नही।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )