● युवाओं के बीच ड्राईविंग लाईसेंस व प्रमाणपत्र वितरित
रक्सौल।(vor desk) ।47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रामगढ़वा कैम्प पंटोका, रक्सौल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2020-21 के तहत रक्सौल, भेलाही, महादेवा, सिकटा व सेनुवारिया सीमावर्ती इलाको से 35 नवयुवकों का चयन कर दिनांक 12 जनवरी को 35 सीमावर्ती नवयुवको को 30 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार सिन्हा, विधायक द्वारा नथुनी दुर्गा हाई स्कूल भेलाही में किया गया था। प्रशिक्षण का संचालन कृष्णा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, नागा रोड रक्सौल द्वारा नथुनी दुर्गा हाई स्कूल भेलाही में कराया गया है। जिसका 16 फरवरी को 30 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बुधवार को “ई” समवाय हवाई अड्डा में कोर्स का समापन सभी प्रशिक्षुओ को प्रियवर्त शर्मा कमांडेंट द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
समापन के दौरान कमांडेन्ट श्री शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार युवको को व्यावसायिक प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार हेतु स्वावलंबी बनाना है ताकि सीमान्त क्षेत्र में रहने वाले युवा रोजगार के कम साधनों की वजह से पलायन एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों के चंगुल में न आयें, साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वरोजगार बढाने के सपने को साकार कर सके। समापन में इन्द्रासन कुमार, जिला परिषद् क्षेत्र संख्या-01 रक्सौल, कृष्णा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संस्थापक कृष्णा साह व ट्रेनर अवधेश प्रसाद साह, मोहम्मद इम्तियाज़ आलम व राज कुमार आदि ने भूमिका निभाई।