Tuesday, November 26

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से निखरती है छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभा :साबिर अली

–सभ्यता नगर रक्सौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजित

–कार्यक्रम में भाग लिए प्रतिभागी छात्र-छात्राये हुए सम्मानित

रक्सौल।( vor desk )।पढ़ाई के साथ- साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेना भी जरूरी है। इससे छात्रों के अंदर छुपे प्रतिभा को उभरने का मौका मिलता है ।उक्त बातें पूर्व राज्य सभा सदस्य साबिर अली ने सभ्यता नगर रक्सौल सरस्वती पूजा समिति के तत्वधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुवे कही।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली,भाजपा बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार,भाजपा नेता इंजीनियर जितेंद कुमार ,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, पूर्व मुखिया अजय पटेल,इंडो-नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,पैक्स अध्यक्ष इंद्राशन पटेल आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

आगन्तुक अथितियों का स्वागत पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने अंग बस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस दौरान अदिति कुमारी, सृष्टि कुमारी,नन्दनी कुमारी,सिवानी कुमारी,जोया खान ,मितभुवन यादव ,सीधी मिश्रा आदि लोगो ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया।

जिसको उपस्थित दर्शकों ने काफी सराहा।कार्यक्रम में भाग लिए सभी कलाकारों को सील्ड व मेडल देकर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व मुखिया श्रीकांत दुबे ,अजय सिंह,मुकेश पटेल,मनोज साह, गुड्डू चौरसिया,रंजन कुशवाह ,रंजन कुमार,शुभम कलवार,,राकेश कुमार,चंद्रभूषण ठाकुर,सुजीत कुशवाहा ,आलोक राज,राहुल गुप्ता,एकलब्य राज विकी चौधरी , सुजीत शर्मा,रंजन कुमार,अमन कुमार,विकी पांडेय,चुनना स्टार,विकाश रौनियार,अमृत राज,रितिक कुमार,अमित कुमार , सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!