रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल स्थित अनुमंडल सभागार में शत प्रतिशत राशन कार्ड धारी लाभुकों का आधार सीडिंग कराने हेतु सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की आवश्यक बैठक हुई।जिसमें स्थानीय अवर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ संतोष कुमार के द्वारा यह जानकारी दी गई कि दिनांक 15 एवं 16 फरवरी को विशेष कैंप लगाकर लाभुकों का आधार सीडिंग कराया जाएगा।
इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।आधार साइडिंग अनिवार्य रूप से कर लेना है। उनके मुताबिक,राशन कार्ड पर सभी पारिवारिक सदस्यों की आधार सीडिंग अनिवार्य कर दी गयी है। 31 मार्च तक जिस राशन कार्ड के सभी सदस्यों की आधार सीडिंग नही होगी, उस राशनकार्ड को ब्लॉक करते हुए आपूर्ति रोक दी जाएगी।